Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: हरक सिंह ने किया शमशेर सिंह सत्याल पर पलटवार,कहा-कर्मकार बोर्ड में नहीं हुआ कोई घोटाला
ख़बर शेयर करें

कर्मकार कल्याण बोर्ड में मंत्री और अध्यक्ष की जंग थम नहीं रही है.शमशेर सिंह सत्याल ने कर्मकार बोर्ड में हुए कामों की सीबीआई जांच की मांग करके मंत्री हरक सिंह रावत पर सवाल खड़े किए तो अब मंत्री हरक सिंह रावत ने भी शमशेर सिंह सत्याल पर पलटवार किया है.हरक सिंह ने सत्याल को चनौती देते हुए कहा कि कर्मकार बोर्ड में हुए कामों की सीबीआई क्या किसी भी एजेंसी से जांच करा लें और आज नहीं सालों बाद भी करा लें तो उसमें कोई घपला-घोटाला नहीं निकलने वाला. हरक सिंह ने कहा कि सीबीआई से जांच कराएंगे तो क्या वो त्रिवेंद्र सिंह रावत की जांच करना चाहते हैं ।हरक सिंह ने साफ तौर पर कहा हरबंस कपूर के क्षेत्र में सबसे पहला साइकिल वितरण का आयोजन हमने किया था जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि थे ऐसे में हमारे कार्यकाल पर सवाल खड़े करना ठीक नहीं..ऐसे में मुख्यमंत्री को इस तरीके के आरोपों को लगाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए..हरक सिंह ने साफ कहा कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज मैं अपने घर के लिए नहीं पौड़ी की आम जनता के लिए खोलना चाहता हूं.

Tags: , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG