तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपने पुराने रंग में दिख रहे हैं.अब हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड में सफाई अभियान छेड़ दिया है. कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव दीप्ति सिंह को उनके पद से हटा दिया है. दीप्ति सिंह की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में जमकर चली थी. दीप्ति के कर्मकार बोर्ड का सचिव बनने के बाद मंत्री हरक सिंह रावत पर कई तरह के आरोप लगे थे और उनकी जांच भी चल रही है.
दीप्ति सिंह की जगह अब मुध नेगी चौहान को कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव बनाया गया है.मधु नेगी चौहान के पास हरिद्वार उप श्रम आयुक्त के अलावा कर्मकार कल्याण बोर्ड सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहेगी.