देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना को 341 जांबाज युवा अफसर मिल गए हैं…मित्र देशों के 84 कैडेट्स पास आउट होकर अफसर बने हैं.सेना की पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड की सलामी ली.IMA के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड के बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ.शपथ लेने के बाद सभी 341 कैड्टस भारतीय भीरतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए. मुकेश कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान मिला.जबकि दीपक सिंह को गोल्ड, मुकेश कुमार को सिल्वर और लवनीत सिंह को कांस्य पदक से नवाजा गया.दक्ष कुमार पंत ने सिल्वर मेडल (टीजी) हासिल किया. आपको बता दें कि पासिंग आउट परेड के बाद उत्तराखंड के 37, यूपी के 66 और हरियाणा के 38 कैडेट्स पास आउट होकर भारतीय सेना में ऑफिसर बन गए हैं.पासिंग आउट परेड को देखते हुए अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी.आसपास ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया था.