उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.गणेश जोशी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गणेश जोशी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह गणेश जोशी ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गणेश जोशी लगातार जनता के बीच जा रहे थे और स्वागत समारोह कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे.
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं स्वस्थ हूँ और चिकित्सकों की निगरानी में हॅू। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछलों दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरततें हुए अपनी जाँच भी करवा लें।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) April 2, 2021
आपको बता दें कि गणेश जोशी ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफा के साथ पार्टी के नई कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की थी.
इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना संक्रमित हुए थे वे अभी भी आइसोलेशन में हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खुद के संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने और जांच कराने की अपील की है.