उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह पांच बजे मेष लग्न में विधि-विधान के साथ खोल दिए गए.इस दौरान मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और हकहककूधारी ही उपस्थित रहे.कपाट खुलने से पहले भगवान केदारनाथ के दिव्य मन्दिर को 11 कुन्तल फूलों से सजाया गया.आपको बता दें कि इस साल कोरोना महामारी के चलते चारधाम यात्रा स्थगित है.इसलिए बिना श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बाबा केदार नाथ धाम के कपाट खोले गए.
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मुताबिक देवस्थानम बोर्ड और मंदिर समितियों द्वारा चारों धामों में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जनकल्याण के लिए की जा रही है.
हम अपने दर्शकों को बता दें कि 15 मई शनिवार शाम को बाबा केदार की पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम पहुंची.जिसके बाद केदारनाथ मंदिर के सीलबंद मुख्य कपाट को खोला गया.केदारधाम के रावल भीमाशंकर लिंग और मुख्य पुजारी बागेष लिंग ने मंदिर के अंदर कपाट खुलने के अवसर होने वाली पूजा-अर्चना की सभी औपचारिकताएं पूरी की..आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की एंट्री बंद सरकार के अगले आदेश तक बंद है…केदारनाथ धाम में मुख्य पुजारी ही मंदिर में सुबह और शाम को होने वाली पूजाएं करेंगे और दोपहर को भगवान का श्रृंगार किया जाएगा.