कोरोना से जंग जीतने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फिर से जनता की सेवा में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री ने आज देहरादून के बीजापुर हाउस में जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फरियादियों की समस्या के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए हैं. सीएम तीरथ रावत का कहना है कि राज्य सरकार के लिए जनता सर्वोपरि है और लोगों की समस्याओं को दूर करना हमारा दायित्व है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि जनता की शिकायतों और समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही हो जाए, इसी लिए वर्चुअल रात्रि चौपाल भी आयोजित की जा रही हैं. सबका साथ और सबका विकास के मंत्र पर काम करते हुए विकासपरक योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है तथा जनता और प्रशासन के बीच संवाद कायम किया जा रहा है.