उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बाढ़ सुरक्षा उपायों को लेकर देहरादून में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की…इस बैठक में सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मॉनसून से पहले बांधों और जलाशयों का समुचित प्रबंधन करने के साथ-साथ सभी जनपदों में बाढ़ सुरक्षा कामों को समय रहते पूरा किया जाए…जिलों मं कार्यरत विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने जनपदों में बाढ़ सुरक्षा तैयारियों की जानकारी देते हुए सिंचाई मंत्री को बताया कि उनके द्वारा बाढ़ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और शेष कार्यों को भी समय पर पूरा कर लिया जाएगा.सिंचाई मंत्री ने अफसरों से कहा कि ड्रोन के जरिए नदियों के बहाव का पता लगाया जा सकता है…
सतपाल महाराज ने अफसरों से कहा कि नदियों में अतिरिक्त मलबे को हटाने पर विशेष रूप से काम होना चाहिए ताकि भूमि कटाव को रोका जा सके…सिंचाई मंत्री महाराज ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में नालियों में फंसा कूड़ा शहर में पानी भराव का एक बड़ा कारण है…इसलिए मानसून आने से पूर्व उनकी सफाई होना भी जरूरी है.सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा की इस समय पूरा देश महामारी से लड़ रहा है…इसलिए इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि अधिकारी जनता की बात सुने और समस्याओं का मौके पर ही समाधान करें