टनकपुर में माता पूर्णागिरी मेले का आगाज हो गया है.उत्तराखंड के विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने पूजा-अर्चना के बाद मेले का शुभारंभ किया. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने ऐलान किया कि अगर कोरोना नियंत्रण में रहा तो मेले को एक माह से आगे भी बढ़ाया जा सकता है. बंशीधर भगत ने श्रद्धालुओं से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.
आपको बता दें कि मां पूर्णागिरि धाम में हर साल होली के बाद तीन माह का ऐतिहासिक मेला लगता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने मेला की अवधि घटाकर 30 दिन कर दी है. 30 मार्च से शुरू हो हुआ मेला 30 अप्रैल तक चलेगा.श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मेले में प्रवेश दिया जाएगा.