Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: महाकुंभ में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव
ख़बर शेयर करें

हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना से निपटना राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.हरिद्वार महाकुंभ में ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट एसके सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि एसके सिंह कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं, उन्हे कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 10 फरवरी को जबकि दूसरी डोज 12 मार्च को लगी थी. इसके बावजूद देहरादून से ट्रांफसर होकर आए एसके सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से पूरे मेला प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है. कोविड-19 के नोडल अधिकारी राजेश गुप्ता के मुताबिक सेक्टर मजिस्ट्रेट एसके सिंह ने मेला अस्पताल की लैब में कोरोना की जांच कराई थी.रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट एसके सिंह आइसोलेट हो गए हैं. उनके संपर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान की जा रही है.

Tags: , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG