सल्ट विधानसभा से विधायक चुने गए महेश जीना को आज स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल ने देहरादून में पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे.मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना को शुभकामनाएं दीं.मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि सल्ट विधानसभा सीट में मतदाताओं ने भाजपा की रीति-नीति को आगे बढ़ाया है. विधायक महेश जीना सल्ट विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए एक नई उम्मीद बनकर सामने आए हैं. वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी महेश जीना को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. आपको बता दें कि सल्ट विधानसभा सीट से विधायक सुरेंद्र जीना का निधन हो गया था. जिसके बाद सीट खाली होने पर उपचुनाव कराया गया था. और इस उपचुनाव में सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना ने जीत हासिल की थी. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी महेश जीना जी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं सतपाल महाराज ने कहा कि मैं भगवान श्री बद्रीविशाल जी व बाबा केदारनाथ जी से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.