पूर्व एक्ट्रेस और समाजसेवी मोहिना सिंह और उनके पति सुयश रावत अब महामारी में लोगों की मदद करने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतर गए हैं.मोहिना और सुयश रावत ने अपनी संस्था मानव उत्थान सेवा समिति के जरिए उत्तराखंड के चमोली में स्थित सतपुली में कोरोना से प्रभावित हुए गांवों में लोगों को एक महीने का राशन दिया…मोहिना और सुयश रावत ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए.400 भोजन की किट जरूरतमंदों को बांटी है…इस भोजन किट में आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक, तेल, आलू और मसाले हैं…मोहिना और सुयश ने मास्क और सैनिटाइजर भी लोगों को दिए हैं..आपके बता दें कि सतपुली मोहिना सिंह के ससुर और सुयश रावत के पिता सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में पड़ता है…सतपाल महाराज उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री हैं और चौबट्टाखाल से विधायक भी है.
वहीं भोजन किट पाकर कोरोना प्रभावित गांवों के लोग काफी खुश दिखे…गांव के लोगों ने मोहिना सिंह और सुयश रावत को धन्यवाद दिया.आपको बता दें कि कोरोना महामारी में मोहिना सिंह, उनके पति सुयश रावत और उनकी संस्था मानव उत्थान सेवा समिति लगातार देशभर के साथ ही उत्तराखंड में जरूरतमंदों लोगों की मदद पहुंचाने के काम में लगे हुए हैं.इनकी संस्था मानव उत्थान सेवा समिति ने जहां उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित अपना प्रेमनगर आश्रम में 200 बेड के क्वारंटीन सेंटर बनाकर सरकार को दिया है..वहीं इस क्वारंटीन सेंटर में मरीजों को लाने, ले जाने के लिए एम्बुलेंस और खाने-पीने की भी फ्री व्यस्था भी मोहिना और सुयश रावत की संस्था मानव उत्थान सेवा समिति की तरफ से गई.
मोहिना सिंह,सुयश रावत ने चौबट्टाखाल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर भी बांटे.ताकि सही समय पर बीमारी का पता लगने से इलाज किया जा सके और पीड़िता शख्स की जान बच सके.

