Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND:मसूरी गोलीकांड की 27वीं बरसी आज,सीएम धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
ख़बर शेयर करें

मसूरी गोलीकांड की 27वीं बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल पर पहुंचकर मसूरी गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड अमर शहीदों के कारण ही बना है.शहीदों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य को बनाने का काम किया जाएगा.सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे. जिन अधिकारियों का जो काम है, वह करना होगा.जो अधिकारी लापरवाही करेगा, उसकी जवाबदेही तय की जाएगी.CM ने कहा कि आंदोलनकारियों को चिन्हित करने के लिए 31 दिसंबर 2021 तक की तारीख तय कर दी गई है.आंदोलनकारियों के परिजनों को भी पेंशन का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने शिफन कोर्ट मामले पर कहा कि बेघर लोगों का पुनर्वास किया जाएगा. वहीं, रोपवे परियोजना का शुभारंभ शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों के विस्थापन के बाद होगा… शहीद स्थल पर मसूरी गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अमर शहीदों के कारण ही मिला है. शहीदों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य को बनाने का काम किया जाएगा. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे. वहीं, जिन अधिकारियों का जो काम है, वह करना होगा. जो अधिकारी लापरवाही करेगा, उसकी जवाबदेही तय की जाएगी. CM ने कहा कि आंदोलनकारियों को चिन्हित करने के लिए 31 दिसंबर 2021 तक की तारीख तय कर दी गई है. आंदोलनकारियों के परिजनों को भी पेंशन का लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने शिफन कोर्ट मामले पर कहा कि बेघर लोगों का पुनर्वास किया जाएगा. वहीं, रोपवे परियोजना का शुभारंभ शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों के विस्थापन के बाद होगा.मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे.

Tags: , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG