Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: मुख्यमंत्री ने की शहरी विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा,काम में तेजी लाने के निर्देश
ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में शहरी विकास एवं आवास विभाग के अफसरों के साथ बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए.मुख्यमंत्री ऩे अफसरों से कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे हों.मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि मानसून अवधि के बाद कार्यों में और अधिक तेजी आ सके.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंर रावत ने कहा कि कार्यों में तेजी के लिए जिलाधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय स्थापित किए जाय। यदि कार्यों में कोई परेशानी हो रही है, तो शीघ्रता से इस बारे में बताया जाय…मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि वो खुद समय-समय पर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.इस बैठक में सचिव शैलेश बगोली, प्रभारी सचिव सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, विनोद कुमार सुमन और शहरी विकास तथा आवास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG