मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दो दिवसीय ऊधमसिंहनगर दौरे का समापन हो गया है.CM ने यहां कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पंतनगर स्थित नगला पहुंचे.जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई और खुद भी कुछ दूरी तक साइकिल चलाई.
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगलावासियों के घरों पर जो तलवार लटकी है. सरकार उसका समाधान निकालेगी.सीएम ने शहीद देव बहादुर थापा के गांव में बने स्मृति स्मारक का भी लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने शहीद के नाम पर एक विद्यालय का नाम रखने की भी घोषणा की.
मुख्यमंत्री लालपुर होते हुए किच्छा पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया.

