आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण मे स्थित विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया.स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने जनता को स्वतंत्रता दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी.इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता उत्तराखंड की जनभावनाओं के अनुरूप गैरसैंण का स्थाई विकास कर पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकना और बेरोजगारों को रोजगार देना है. देवस्थानम बोर्ड पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है. जो तीर्थ-पुरोहितों की समस्या का समाधान करेगी.
मुख्यमंत्री ने पर्यावरणविद पद्म विभूषण स्वर्गीय सुंदर लाल बहुगुणा के नाम से प्रदेश में पर्यावरण पुरस्कार देने का भी ऐलान किया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार के लिए सरकार द्वारा केंद्र से सिफारिश की गई है. गैरसैंण में आंदोलनकारियों के ऊपर दर्ज हुए मुकदमों को जांच के बाद वापस लेने का ऐलान भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है.

