उत्तराखंड में प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर इंटरनेशनल एकेडमी की शुरुआत हो गई है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका उद्घाटन किया.राज्य की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार इस एकेडमी के संचालन के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.इस ऐकडमी के खुलने से लोक संगीत, पारंपरिक ढोल दमाऊ, हुड़का, डोर आदि में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों को उत्तराखंडी लोक संस्कृति को जानने व समझने का मौका मिलेगा.
प्रीतम भरतवाण ‘जागर ढोल सागर इंटरनेशनल एकेडमी’ से प्रशिक्षण लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.