Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की बद्री, पहाड़ी और आर्गेनिक घी की लॉन्चिंग
ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आंचल ब्रांड के बद्री, पहाड़ी और आर्गेनिक घी की लॉन्चिंग कर दी है. राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के तहत नए पैकेजिंग में तैयार घी की लॉन्चिंग की गई है. मुख्यमंत्री ने घी उत्पादन के लिए हटाल, आराकोट में ग्रोथ सेंटर के साथ छरबा, हटाल व नौगांव में दुग्ध उत्पादक सेवा केंद्रों का लोकापर्ण किया है. मुख्यमंत्री ने कहा वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग को बढ़ावा दिया जाए. CM तीरथ ने कहा कि दुग्ध सहकारी समितियों की मजबूती के लिए और प्रयास करने होंगे.दूध और उससे बनने वाले उत्पादों की ब्रान्डिंग, पैकेजिंग और उनके लिए बाजार उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने स्थानीय स्तर पर दुग्ध और उससे बने उत्पादों से कैसे लोगों की आय में वृद्धि की जाए इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने कुपोषित बच्चों को दुग्ध उत्पादों से निर्मित पौष्टिक आहार का वितरण भी किया.

Tags: , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG