मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में रेल विकास निगम के अधिकारियों से बातचीत की और इस दौरान उन्होनें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजक्ट की कार्य प्रगति के बारे में जाना. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि रेल लाइन निर्माण के कार्यों में तेजी लाई जाए.इसको निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाय.2024 तक इस रेल लाईन निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.वहीं रेल विकास निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक हिंमाशु बडोनी ने जानकारी दी है कि 125 किलोमीटर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर 12 स्टेशन और 17 टनल बनाये जा रहे हैं साथ ही मुख्य सुरंगों के कार्यों में तेजी लाने के लिए 10 कार्य स्थलों के लिए 12 किलोमीटर की एप्रोच रोड का निर्माण पूरा हो चुका है.