Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: पंचतत्व में विलीन हुई इंदिरा हृदयेश, रानीबाग के चित्रशिला स्थित घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
ख़बर शेयर करें

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का अंतिम संस्कार कर दिया गया है..इंदिरा हृदयेश को रानीबाग के चित्रशिला घाट पर उनके तीनों पुत्रों के द्वारा मुखाग्नि दी गई.इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.सुबह इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान पर रखा गया.मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि दी.कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नैनीताल रोड से अंतिम दर्शन के लिए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा की अंतिम यात्रा निकाली.इस दौरान दौरान लोगों ने उनको नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.आपको बता दें कि रविवार को नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया.इंदिरा 80 साल की थीं.आपको बता दें कि इंदिरा के तीन पुत्र हैं, जिनमें से एक बेटे सुमित हृदयेश राजनीति में सक्रिय हैं.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG