उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार प्रदान किया. इस मौके पर मुख्मंत्री ने कहा कि नरेंद्र सिंह नेगी को यह पुरस्कार मिलना हम सबके लिए गर्व की बात है. नेगी जी ने अपने गायन के माध्यम से पर्यावरण एवं वन संरक्षण के प्रति लोक चेतना विकसित करने की दिशा में सराहनीय प्रयास किए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों में उत्तराखण्ड की ऐतिहासिकता और पौराणिकता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में यहां की जिम्मेदारी व अहमियत को बताकर उत्तराखण्ड को विशेष पहचान दिलाई है.मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यावरण चेतना के प्रति लोगों में जागरूकता है,लेकिन पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें और प्रयास करने होंगे.