‘इंडियन आइडल 2020′ के सीजन-12 में उत्तराखंड के पवनदीप राजन इन दिनों धूम मचा रहे हैं.राजन मूल रूप से उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप को संगीत विरासत में मिला है.पवनदीप के पूरे परिवार की रगों में संगीत बसा है ऐसा ही कुछ देखने को मिला इंडियन आइडल के सेट पर जब पवन दीप की मां और उसकी दोनों बहनों ने सुरों का जादू बिखेरा.देखिए वीडियो
आपको बता दें कि पवनदीप राजन की सुरीली आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है.देशभर से पवनदीप को समर्थन मिल रहा है.इंडियन आइडल- 2020 शो के जजों से लेकर बॉलिवुड के सिंगर्स भी पवनदीप के दीवाने हो गए हैं.