रामनगर में भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न हो गया है.इस शिविर में 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर रोडमैप तैयार किया गया और अगली बार भी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का लक्ष्य रखा गया है..भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक आगामी चुनावों के कार्यक्रमों के साथ रणनीति पर चर्चा की गई. विधानसभा सीटों पर पूर्णकालिकों की नियुक्ति की जाएगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य की नीतियों के बारे में चर्चा की गई.तीन दिन की बैठक के दौरान तय हुआ है कि जुलाई के महीने में जिले की कार्यसमिति आयोजित की जाएगी.मंडल कार्यसमिति जुलाई के महीने में बुलाई जाएगी.शक्ति केंद्रों की बैठक को भी जुलाई के महीने में किया जाएगा.1 जुलाई को सभी मोर्चों की बैठक देहरादून में आयोजित की जाएगी.अक्टूबर में जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी भाजपा.विधायक, मंत्री, पदाधिकारी, पार्टी के कार्यकर्ता सभी संपर्क अभियान में शामिल होंगे.नवंबर के महीने में प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड में रैलियां होंगी.दिसंबर के महीने में पूरे प्रदेश में भाजपा यात्रा करेगी.