Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: रामनगर में BJP की बैठकों का दौर जारी,2022 की है तैयारी!
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मिशन 2022 को फतह करने के लिए रामनगर में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय मंथन जारी है.7 सत्र में आयोजित हो रहे इस चिंतन शिविर में ‘मिशन 2022’ के एक्शन प्लान को अमलीजामा पहनाया जाएगा.बूथ स्तर तक के लिए विधानसभा चुनाव की रणनीति बनेगी.चुनाव संचालन समिति के गठन पर भी चर्चा होगी.बीजेपी की आगामी रणनीति पर भी शिविर में मंथन किया जाएगा.प्रदेश के राजनीतिक हालातों के साथ ही विपक्ष की घेराबंदी पर भी शिविर में चर्चा की संभावना है.बीजेपी के चिंतन शिविर में चुनाव तक चलने वाले कार्यक्रमों के लिए भी रोडमैप बनेगा.सरकार-संगठन में बेहतर समन्वय के साथ ही केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए रणनीति भी मंथन शिविर में बन रही है.चिंतन बैठक में तमाम मुद्दों के साथ ही पार्टी में एक दूसरे के खिलाफ चल रही जुबानी जंग पर भी चर्चा होगी.इसे लेकर पार्टी गंभीर है बीते कुछ दिनों में नेताओं की जुबानी जंग से बीजेपी को असहज होना पड़ा है…इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को जल्द दायित्व देने पर भी विचार होगा.

Tags: , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG