कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज गढ़वाल दौरे पर हैं.सतपाल महाराज ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा स्थित लाटा बाबा गेस्ट हाउस में संपन्न बैठक में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से बैटरी मोबाइल को चार्ज करती है उसी प्रकार वह कार्यकर्ताओं को चार्ज करने आये हैं.उनके दुख दर्द को सुनने आये हैं.सतपाल महाराज ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपकी बात को सुना जायेगा.कार्यकर्ताओं का काम भी होगा और उनका सम्मान भी होगा.
सतपाल महाराज ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उनकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी बात भी करवाई. सतपाल महाराज ने कार्य समिति में बोलते हुए कहा कि हमने कोविड काल को देखते हुए सिंचाई विभाग में बड़े ठेकों को छोटा करके जहां एक ओर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की बड़ी शुरूआत की है तो वहीं बड़े ठेकेदारों का एकाधिकार भी समाप्त किया है.उन्होंने यह भी कहा कि सिंचाई विभाग की तरह ही लोक निर्माण विभाग में भी वह ठेकों को छोटा करने के अधिकारियों को आदेश दे चुके हैं.इतना ही नहीं सतपाल महाराज ने यह भी कहा कि वह इस प्रकार की व्यवस्था भी करने जा रहे हैं कि पूर्व अनुभव के बिना भी विभाग में स्थानीय बेरोजगारों को काम मिल सके.
सतपाल महाराज ने जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चौथे चरण में 15 लाख टन से अधिक का खाद्यान्न फ्री वितरित किया गया है.इस योजना से 80 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा मिला है.सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को डूंगरी पंत-छातीखाल-खेड़ाखाल मोटर मार्ग की जांच के साथ-साथ दो महा के भीतर सभी सड़कों के एस्टीमेट बनाकर शासनादेश करवाने के भी निर्देश दिए.

