सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के महेश जीना और कांग्रेस की गंगा पंचोली की बीच मुकाबला होगा.गंगा पंचोली 2017 का विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं और बहुत कम अंतर से हारी थीं.गंगा पंचोली को हरीश रावत का करीबी माना जाता है.हालांकि सल्ट के पूर्व विधायक रणजीत रावत इस सीट पर अपने बेटे विक्रम रावत को लड़ाना चाह रहे थे लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने गंगा पंचोली को टिकट दिया है.वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए महेश जीना को उम्मीदवार बनाया है,महेश जीना विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई हैं,महेश जीना 30 मार्च को नामांकन करेंगे.
आपको बता दें कि सल्ट विधानसभा की सीट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से खाली हुई है.ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब बीजेपी उपचुनाव में सहानुभुति कार्ड खेलेगी.आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी विधायक मगन लाल शाह के निधन पर उनकी पत्नी मुन्नी देवी शाह और पिथौरागढ़ से मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर उनकी पत्नी चंद्रा पंत को बीजेपी चुनाव लड़वाकर जीता चुकी है.आपको बता दें कि सल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को मतदान होगा जबकि 2 मई को नतीजें आयेंगे.

