Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज बोले-आध्यात्म और योग की शक्ति से विश्वगुरु बनेगी भारत
ख़बर शेयर करें

हरिद्वार में श्री प्रेमनगर आश्रम मे महाकुंभ के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्म-योग-साधना शिविर का शुभारंभ हो गया है.इस मौके पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि योग और आध्यात्म की शक्ति से भारत फिर से विश्व गुरु बन सकता है.सतपाल महाराज ने महाकुम्भ में आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए हमें सख्ती से कोविड के नियमों का पालन करना चाहिए.बढ़ते हुए प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि हम सब को मिलकर भारत को प्रदूषण मुक्त करने में अपना सहयोग देना चाहिए.

सतपाल महाराज ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए संत-महात्माओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें आलस्य को त्यागकर कर्मशील बनकर देश के विकास के लिए आगे आना चाहिए ताकि भारत दुनिया में एक विकसित देश के रूप में जाना जा सके.सतपाल महाराज ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामयः, सभी सुखी हो, तथा सभी निरोगी हो, ऐसा हमारे भारत देश के संत-महापुरुषों का संदेश रहा है. सतपाल महाराज ने सभी संत-महात्माओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सद्भावना की मशाल को जलाए ताकि समाज मे व्याप्त दुर्भावना को समाप्त किया जा सके.समारोह मे योग साधना शिविर के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने हेतु योगाभ्यास भी कराए गए.कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत सहित देश से विभिन्न राज्यों से आये हुए संत-महात्माओं ने अपने विचार रखे और कार्यक्रम में कलाकारों ने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG