उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 14 मई से शुरू होने वाली है.उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि हर धाम में क्षमता के अनुसार ही तीर्थ यात्रियों को जाने की अनुमति दी जाएगी. बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र साथ लाना होगा. सतपाल महाराज का कहना है कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चारधाम का संचालन किया जाएगा. कोविड नियमों के तहत चारों धामों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सैनिटाइजेशन की व्यवस्था का भी सख्ती से पालन कराया जाएगा.
आपको बता दें कि इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 14 मई को खुलेंगे, जबकि 17 मई को केदारनाथ धाम और 18 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं.

