Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज चालदा महासू महाराज की डोली यात्रा में शामिल हुए,भक्तों का जनसैलाब उमड़ा
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्यटन सतपाल महाराज ने सोमवार को जौनसार बावर क्षेत्र स्थित मोहना धाम पहुंच कर चालदा महासू महाराज के दर्शन करने के साथ-साथ डोली यात्रा में भी शामिल हुए..इस दौरान भक्तों का सैलाब दिखाई पड़ा.इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि महासू देवता जौनसार बाबर जनजाति क्षेत्र ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश तक माने जाने वाले देवों के देव इष्ट देव हैं..सतपाल महाराज ने कहा कि चार भाई महासू में से चालदा महासू महाराज पवित्र मोहना धाम के भवन में विराजमान थे जो कि अब यहां से समाल्टा के लिए प्रस्थान कर चुके हैं..चालदा महाराज का आगमन मोहना गांव में 36 साल के बाद 23 नवम्बर 2019 में हुआ था..लगभग 2 वर्ष मोहना में रहने के बाद सोमवार को श्री चालदा महासू महाराज की पावन डोली ने समाल्टा के लिए प्रस्थान कर गई. सतपाल महाराज ने कहा कि उनके लिए लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें भी इस धार्मिक अनुष्ठान और चालदा महासू महाराज की पावन डोली यात्रा में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है.आपको बता दें कि मोहना गांव सात खतों का मुख्य केन्द्र है. धार्मिक मान्यता है कि हूंणा भाट ब्राह्मण द्वारा खेत में चौथी सींह लगते ही चालदा महाराज स्वयं ही प्रकट हुए थे.चालदा महाराज हमेंशा क्षेत्र भ्रमण पर रहते हैं.वह एक स्थान पर अधिक समय तक निवास नहीं रहते इसलिए उन्हें चालदा महाराज कहा जाता है.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG