Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज हरिद्वार में एयरपोर्ट बनवाने के लिए कोशिशें तेज की,अफसरों के साथ की बैठक
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज हरिद्वार के कलेक्ट्रेट सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना हेतु भूमि चयन के सम्बन्ध में अफसरों के साथ बैठक की.इस बैठक में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना के लिए भूमि चयन के लिये एक कमेटी गठित की गयी है, जिसने भूमि के लिये हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे किया है…इस बैठक में सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार धर्म नगरी है. इसका बहुत बड़ा महत्व है। यहां से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रारम्भ होने से धर्मनगर विश्व के हर हिस्से से सीधा जुड़ जाएगी.सतपाल महाराज ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से हरिद्वार में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.सतपाल महाराज ने बैठक में नागरिक उड्डयन एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना हेतु संभावित भूमि का मौका मुआयना करके अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करें…

सतपाल महाराज ने कहा कि भूमि के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्राप्त हो जाने पर प्रस्ताव बनाकर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस बैठक में विधायक ज्वालापुर सुरेश राठौर, एडीएम(वित्त एवं राजस्व) के0के0 मिश्रा नागरिक उड्डयन के कई अफसर मौजूद रहे


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG