Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज के नेतृत्व में देशभर में बजा उत्तराखंड पर्यटन का डंका,3 अवॉर्ड मिले
ख़बर शेयर करें

देश में पर्यटन के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए उत्तराखंड ने तीन श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अवार्ड हासिल किए हैं..इनमें प्रदेश ने बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टीनेशन, बेस्ट एडवेंचर डेस्टीनेशन और बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन अवार्ड जीते हैं..केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने पर्यटन मंत्री उत्तराखण्ड सतपाल महाराज को ये पुरस्कार प्रदान किए..आपको बता दें कि टूरिज्म सर्वे और अवार्ड्स कार्यक्रम में भारत के बेहतरीन पर्यटन स्थलों को 9 श्रेणियों में अलग-अलग पुरस्कार दिये गये.इनमें से उत्तराखंड को तीन अवार्ड हासिल हुए हैं..प्रदेश के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टीनेशन, ऋषिकेश को बेस्ट एडवेंचर डेस्टीनेशन और केदरानाथ को बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टीनेशन घोषित किया गया है..अवार्ड लेने के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कोरोना के बाद से उत्तराखंड पर्यटन, वेलनेस टूरिज्म और आयुष के क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है.उत्तराखंड अपने प्राकृतिक सौंदर्य से सदियों से देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है.साहसिक पर्यटन की उत्तराखंड में अपार संभावनाएं हैं..रोमांच के शौकिनों के लिए उत्तराखंड पसंदीदा जगहों में शामिल हो रहा है.. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दिशा निर्देशों के अनुसार केदारनाथ में विकास कार्य किये जा रहे हैं जिससे भविष्य में केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाऐं प्राप्त होंगी

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG