उत्तराखंड सरकार में सतपाल महाराज को फिर से कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद उन्हें बधाई और शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है.सतपाल महाराज को बधाई देने के लिए उनके समर्थक,शुभचिंतक और उनकी विधानसभा चौबट्टाखाल की जनता घर पर पहुंच रही है..सतपाल महाराज को बधाई देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट भी उनके घर पहुंचे. सुरेश भट्ट ने सतपाल महाराज को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और कैबिनेट मंत्री बनने की बधाई दी.
गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने भी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सतपाल महाराज से मुलाकात की और उन्हे कैबिनेट मंत्री बनने की शुभकामना दी.
सतपाल महाराज का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास को ध्यान में रखकर तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास किया जाएगा. सतपाल महाराज ने कहा कि पूरी ताकत के साथ विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जाएगा.