Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज कर रहे हैं हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवाने की तैयारी
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के सिंचाई और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर के साथ अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए हरिद्वार और देहरादून में एयपोर्ट बनाने को लेकर एक बैठक की..इस बैठक में हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमि तलाशने के बारे में चर्चा की गयी.हरिद्वार में एयरपोर्ट के लिए भूमि चिन्हित किये जाने को लेकर जिलाधिकरी की अध्यक्षता में शीघ्र ही एक कमेटी गठित की जायेगी.जो नियमानुसार भूमि चिन्हित कर उड्डयन विभाग के अफसरों को जानकारी देगी.कमेटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संभावनाओं के बारे में 5 किमी लंबी और आधा किमी चौड़ी पट्टी जमीन की खोज करेगी.इस एयपोर्ट के बन जाने पर यात्री सीधे उत्तराखंड पहुंच सकेंगे.

सतपाल महाराज ने हरिद्वार में चंडीघाट स्थित मोक्षधाम और नमामि गंगे घाट का भी निरीक्षण किया.पर्यटन मंत्री ने नमामि गंगे घाट को पयर्टन की दृष्टि से और अधिक आकर्षक टूरिस्ट प्लेस के रूप में स्थापित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. सतपाल महाराज मेला अस्पताल भी गए और यहां काम कर रहे डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाया.

सतपाल महाराज ने अफसरों को आदेश दिया कि अस्पताल की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए.पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली की मदद का भी ऐलान किया है…प्रकास मोहन गढ़वाली अस्पताल में भर्ती हैं.अगर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की मुहिम रंग लाई और आने वाले समय में हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ तो इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार और उत्तराखंड का वैभव भी बढ़ेगा.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG