देहरादून में उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने ‘दैनिक जागरण आई नेक्स्ट उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड-2021’ समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाली 20 हस्तियों को सम्मानित किया. होटल सैफ्रॉन लीफ में इस कार्यक्रम का आयोजन दैनिक जागरण ग्रुप ने किया था.उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड-2021 पाने वाले सभी लोगों को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुभकामनाएं दी और सकारात्मक सोच के साथ, समाज कल्याण का काम करने वालों को सम्मानित करने के लिए दैनिक जागरण का भी आभार जताया..सतपाल महाराज ने कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से समाज के हर वर्ग के लोगों को नेक काम करने की प्रेरणा मिलेगी.आपको बता दें कि सम्मान पाने वालों में एजुकेशनिस्ट, एंटरप्रेन्योर, चिकित्सा जगत से जुड़े विशेषज्ञ और समाज सेवी शामिल थे.