Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने 40 करोड़ की जैफ-6 परियोजना का किया शुभारंभ, महिला प्रेरक का बढ़ाया मानदेय
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के जलागम प्रबंधन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को देहरादून के इंदिरा नगर स्थित जलागम प्रबंधन निदेशालय के सभागार में जीईएफ पोषित ग्रीन एग्रीकल्चर परियोजना की इंसेप्शन कार्यशाला का शुभारंभ किया.सतपाल महाराज ने जलागम प्रबंधन निदेशालय द्वारा शुरू की गई लगभग 40 करोड़ की जैफ-6 परियोजना का भी उद्घाटन किया.

सतपाल महाराज ने कहा कि जिस तरह से यह परियोजना उत्तराखंड के दो प्रमुख कॉर्बेट और राजाजी राष्ट्रीय उद्यानों के भू-परिदृश्य क्षेत्र में समीपवर्ती गांव के समग्र विकास के लक्ष्य को लेकर नियोजित की गई है.उससे मुझे पूरा विश्वास है कि परियोजना के माध्यम से चयनित राजस्व ग्रामों में जल संरक्षण, संवर्धन और कृषि जैव विविधता संबंधी कार्यों के अलावा स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन भी होगा.

सतपाल महाराज ने जलागम में काम कर रहीं महिला प्रेरक सहित दूसरे पदों पर कार्यरत कर्मचारियों का मानदेय भी बढ़ाने का ऐलान किया है.सतपाल महाराज ने जलागम विभाग के अंतर्गत कार्यरत महिला प्रेरक जिन्हें पहले 2 हजार रुपए मिलते थे उसे बढ़ाकर ढाई हजार कर दिया है.जबकि लेखा सहायक को 4 हजार से बढ़ाकर साढ़े चार हजार, प्रोजेक्ट एसोसिएट बीस हजार से बढ़ाकर पच्चीस हजार मानदेय कर दिया है.एमआईएस एक्सपर्ट को मिलने वाली राशि बीस हजार से बढ़ाकर पच्चीस हजार कर दी है.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG