Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने अमित शाह को बताया कि क्यों जरूरी है हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट
ख़बर शेयर करें

आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उनसे हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की अनिवार्यता को लेकर चर्चा की.उत्तराखंड के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर गुरुवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उनसे शिष्टाचार भेंट की..जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भोजन के दौरान सतपाल महाराज ने हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की अनिवार्यता के विषय में उनसे चर्चा करते हुए कहा कि उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आवश्यकता है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सतपाल महाराज को भरोसा दिया है कि शीघ्र ही इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जाएगा..इस संबंध में जो भी पत्रावली हो उसे उन्हें उपलब्ध करवायी जाएं. सतपाल महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताया कि उत्तराखंड और गुजरात का गहरा संबंध है.उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के पौत्र अनिरुद्ध की पत्नी और बाणासुर की पुत्री ऊषा, उत्तराखंड की रहने वाली थीं, जब वह द्वारिका गई वह वहाँ पर उसने जमकर गर्भा नृत्य किया.जब उनसे पूछा गया कि उन्होने यह कहां से सिखा, तो उनका जवाब था कि यह नृत्य उन्होने अपनी माँ के गर्भ में ही सीखा था..तब से ही गुजरात के प्रमुख नृत्य का नाम “गर्भा नृत्य” पड़ा.सतपाल महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की हवाई कनेक्टिविटी होनी बेहद जरूरी है ताकि अमेरिका, बैंकुवर, कनाडा एवं ऑस्ट्रेलिया से फ्लाइटें सीधी उत्तराखंड पहुंच सकें.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG