उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज अफसरों की जमकर क्लास ली..समीक्षा बैठक में जब स्थानीय विधायकों ने सतपाल महाराज से कार्य में शिथिलता और लापरवाही के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की शिकायत की तो कैबिनेट मंत्री महाराज का पारा चढ़ गया और फिर उऩ्होंने भरी मीटिंग में PWD के लापरवाह अफसरों को सबके सामने फटकार लगाई .सतपाल महाराज का गुस्सा यही शांत नहीं हुआ जब उनसे खनन के ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत की गई तो उन्होंने अफसरों को फिर जमकर डांट लगाई. सतपाल महाराज की समीक्षा बैठक में विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, पुष्कर सिंह धामी, आदेश सिंह चैहान, अपर जिलाकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, D R D A परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी भी मौजूद रहे.