उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को भी अपने विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरे किया.सतपाल महाराज ने यहां कई योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ-साथ सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर ही जांच के आदेश दिए.सतपाल महाराज ने बीरोंखाल के आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को बैठने के लिए विधायक निधि से खऱीदे गए फर्नीचर और महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया…सतपाल महाराज ने 33 लाख 40 हजार की लागत से बनने वाले मैठाणा खेल मैदान के साथ ही मैठाणा-दुवलान मोटर मार्ग का लोकार्पण किया.
सतपाल महाराज ने 6 करोड़ 96 लाख की लागत से निर्मित लैगल-कोटा मोटर मार्ग का भी लोकार्पण किया..कैलाड़ सोलर पम्पिंग पेयजल योजना का भी सतपाल महाराज ने लोकार्पण लिया.सतपाल महाराज के साथ उनके बेटे सुयश रावत, उनकी बहू मोहिना रावत समेत सिंचाई, लघु सिंचाई, पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

