Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल को दिया 6 करोड़ की योजनाओं का तोहफा
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के दौरे पर हैं.सतपाल महाराज ने शुक्रवार के दिन चौबट्टाखाल को पर्यटन एवं लोक निर्माण विभाग की तरफ से 5 करोड़ 88 लाख से अधिक की योजनाओं का तोहफा दिया.सतपाल महाराज ने कई योजनाओं का शिलान्यास और कई का लोकार्पण किया.इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत भी मौजूद रहीं. सतपाल महाराज ने विकासखंड पोखड़ा में हंस इंटर कॉलेज परिसर में 48 लाख से अधिक की लागत से निर्मित विकासखंड पोखरा के नवनिर्मित भवन,पर्यटन विभाग द्वारा 36 लाख से अधिक की लागत से बने पर्यटक आवास गृह के साथ-साथ 21 लाख से अधिक की लागत से बने गवाणी-झलपाड़ी मोटर मार्ग के नवीनीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया. इस मौके पर सतपाल महाराज ने कई मोटर मार्गों के डामरीकरण के काम का भी शिलान्यास किया.V0:2 कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत ने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान अच्छा काम करने वाली आंगनबाड़ी वर्कर्स, सहायिकाओं, आशा वर्कर्स और महिला मंगल दल को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर स्थानीय लोग झूम उठे.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG