Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल में बांटे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उनके बेटे सुयश रावत और उनकी बहू मोहिना सिंह विधानसभाक्षेत्र चौबट्टाखाल के दौरे पर हैं.सतपाल महाराज ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दी है..इसके साथ ही महाराज ने आशा वर्कर्स को ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर भी दिए हैं जिनकी सहायता से गांव में घर-घर जाकर लोगों की जांच होगी..जो भी व्यक्ति बुखार, खांसी से पीड़ित पाया गया आशा वर्कर्स उसकी जानकारी नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र अथवा अस्पताल में देंगी…इन जानकारियों के माध्यम से डॉक्टर पीड़ित व्यक्ति का इलाज तुरंत शुरू कर सकेंगे..सतपाल महाराज ने लोगों से अपील की है कि गांव में जांच करने पहुंची टीम का सहयोग करें.

आपको बता दें कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार सक्रिय हैं..और जनता की हर संभव मदद में जुटे हैं.सतपाल महाराज, उनका परिवार और उनकी संस्था मानव उत्थान सेवा समिति देशभर में लोगों की मदद कर रही है.सतपाल महाराज उत्तराखंड के अफसरों से रोज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हालात की समीक्षा भी करते हैं और उनको जरूरी निर्देश भी देते रहते हैं…सतपाल महाराज लगातार कोशिश कर रहे हैं कि देवभूमि में किसी भी चीज की कमी नहीं पड़ने पाए…यहीं नहीं महाराज ने अपनी विधानसभा के सतपुली, बैजरो, पोखड़ा नौगांवखाल में पैथोलॉजी लैब के निर्माण के लिए कुल 24 लाख रुपए देने की घोषणा भी की है.

सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल की जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण होने पर छिपाएं नहीं, अपितु बीमार होने पर तुरंत डॉक्टरों को सूचित करें और उपचार में उन्हें सहयोग दें.सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के सभी लोगों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है.सतपाल महाराज ने सभी लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की है…सतपाल महाराज ने सभी लोगों से कहा है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG