उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने 26 जुलाई को चौबट्टाखाल विधानसभा की जनता को फिर से करोड़ों की योजनाओं का तोहफा दिया.सतपाल महाराज ने ब्लॉक मुख्यालय पर 3 करोड़ 38 लाख से अधिक की लागत से बनने वाले विकासखण्ड कार्यालय के अनावासीय भवन का शिलान्यास किया.सतपाल महाराज ने 27 लाख की लागत से बनने वाली चेक डैम घल्डियाल, भदोली, सकनोली योजना का भी शिलान्यास किया. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जलागम फेज-2 परियोजना में चयनित कुल 62 ग्राम पंचायतों में से 36 एकेश्वर और 26 पोखड़ा की हैं.इनके जलागम विकास निधि के बजट में अतिरिक्त 6.50 करोड़ की बढ़ोत्तरी की गई है.महाराज ने जलागम परियोजना की ओर से पांच लाभार्थियों को गाय खरीदने के लिए 20-20 हजार और एक ग्रुप को एक लाख की धनराशि का चेक भी दिया.सतपाल महाराज 11वीं गढ़वाल राइफल के शहीद जवान मनदीप सिंह नेगी के पोखड़ा स्थित घर पर भी गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.सतपाल महाराज ने पोखरा विकासखंड स्थित ग्राम भदोली में 1 करोड़ की लागत से बनने वाले 2 किलोमीटर लंबे संपर्क मोटर मार्ग का भी लोकार्पण किया.
इस मौके पर बोलते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि हमारा मकसद चौबट्टाखाल के समग्र विकास का है.जो लोग 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात करते हैं उन्हें शायद मालूम नहीं है कि उत्तराखंड का नौजवान जो कि देश की रक्षा के लिए अपना खून देने में हमेंशा आगे रहता है और यहां के लोग जिनके श्रम और ईमानदारी से सभी परिचित हैं कभी भी फ्री के झांसे में नहीं आने वाले.सतपाल महाराज के साथ उनके बेटे सुयश रावत, उनकी बहू मोहिना रावत सहित सिंचाई, लघु सिंचाई, PMGSY, और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.