देहरादून में आज उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से ओतप्रोत राष्ट्रीय गीत “मेरे भारत” का शुभ मुहूर्त शॉट दिया.यह गीत RJS प्रोडक्शन पीसी पिक्चर और एम इंफिनिटी इंडिया के बैनर तले बनाया जा रहा है. राष्ट्रीय गीत “मेरे भारत” स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और दर्शन पर आधारित है.इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से ओतप्रोत इस गीत में भारत की विविधता को दर्शाया गया है.
सतपाल महाराज ने गीत के निर्माता-निदेशक सहित प्रोडेक्शन में लगी पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि इस गीत के माध्यम से युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जानने की प्रेरणा भी मिलेगी.