उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज देहरादून के राजपुर रोड पर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के साथ बहुउद्देशीय बाज़ार ‘खादी हाट’ का शुभारंभ किया.इस ‘खादी हाट’ में उत्तराखंड के ग्रामीण अंचल और सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा बनाए गए उपयोगी उत्पादों को बेचने के लिए रखा गया है. इस बाजार में राज्य की स्थानीय और पारंपरिक वस्तुओं का संग्रह भी है.
खादी हाट के माध्यम से बैम्बू बोर्ड, ग्राम्य श्री, उत्तराखंड सिल्क फेडरेशन, उत्तराखंड टी बोर्ड और खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा उत्पादित कई उत्पादों को भी बेचा जाएगा.आपको बता दें कि खादी हाट’ के खुलने से न केवल हमारे राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा बनाए जा रहे पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि उत्तराखंड की महिलाओं और कारीगरों को रोज़गार भी मिलेगा,साथ ही स्थानीय खाद्य उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा…
उत्तराखंड सरकार की इस पहल से प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल‘ अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा…साथ ही, ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना भी साकार होगा