उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के नए मंत्री सतपाल महाराज ने आज देहरादून के लोक निर्माण निदेशालय में PWD के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की.इस दौरान सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सचेत किया कि निर्माण कार्य के दौरान जो भी अधिकारी अपने बजट को पूरा खर्च नहीं करेगा उसके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की जाएगी.सतपाल महाराज ने इस बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी लेने के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों को सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता लाने और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.अपनी पहली विभागीय समीक्षा बैठक में सतपाल महाराज ने प्रदेश के सभी जिलों के निर्माण खंड के अधिकारियों से कहा कि राज्य की अधिकांश सड़कों की स्थिति चिंताजनक है.सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं.जिस कारण इन मार्गों पर यातायात असुरक्षित है.
सतपाल महाराज ने कहा कि सड़कों पर लगे साइन बोर्ड गिरे हुए हैं साइन बोर्ड को दोबारा लगाया जाए.सतपाल महाराज ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान एलाइनमेंट का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है ताकि हम पेट्रोल डीजल की खपत को भी कम कर सकें. इस बैठक में सतपाल महाराज ने 2013 की त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि चूंकि हमारी सड़कें नदी के किनारे थी इसलिए वह पूरी बह गई और हमारी कनेक्टिविटी रुक गई. इसलिए हमारा प्रयास यह भी होगा कि त्रासदी को ध्यान में रखते हुए एलिवेटेड थोड़ा ऊंचे पहाड़ों की धार के सहारे कनेक्टिविटी रखी जाए.PWD मंत्री सतपाल महाराज की इस बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, प्रभारी सचिव विजय यादव, प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा, मुख्य अभियंता एजाज अहमद समेत कई अफसर मौजूद रहे.

