Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात,कहा-अभियांत्रिक विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के ठेकों को छोटा किया जाए
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से भेंट कर स्थानीय निवासियों के साथ-साथ सुदूर क्षेत्रों से पलायन कर आए श्रमिकों और कामगारों को समस्त अभियंत्रण विभागों में छोटे ठेकों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने को कहा है..सतपाल महाराज ने एक पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा है जिसके जरिए उन्होने मुख्यमंत्री से कहा कि स्थानीय निवासियों के साथ-साथ सुदूर क्षेत्रों से पलायन कर आए श्रमिकों और कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रदेश के सभी अभियांत्रिक विभागों द्वारा कराए जाने वाले निर्माण कार्यों को छोटे-छोटे भागों न्यूनतम 20 लाख की सीमा तक विभक्त कर स्थानीय ठेकेदारों के माध्यम से कराया जाये.मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को सौंपा पत्र में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने लिखा है कि विभिन्न अभियंत्रण विभागों द्वारा प्रदेश के अंतर्गत पर्वतीय, भावर एवं मैदानी क्षेत्रों में विभिन्न निर्माण कार्य निविदा प्रक्रिया के अंतर्गत ठेकेदारों के माध्यम से कराए जाते हैं। इसलिए कोरोना महामारी के चलते वर्तमान समय में पलायन एवं बेरोजगारी से निपटने एवं स्थानीय ठेकेदारों के हितों के संरक्षण हेतु आवश्यक है कि कार्यों को छोटे-छोटे भागों में न्यूनतम 20 लाख की रुपए की सीमा तक विभक्त किया जाये। उन्होने कहा कि इसके लिए निविदाएं आमंत्रित करने की स्वीकृति वित्तीय अधिकारों का प्रतिनिधायन (संशोधन) के अंतर्गत सक्षम स्तर के अधिकारी द्वारा निर्धारित सीमान्तर्गत प्रदान किया जाना बेहद आवश्यक है। श्री महाराज ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि तकनीकी एवं व्यवहारिकता के दृष्टिगत कार्यों को छोटे-छोटे भागों में विभाजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जब कार्य को छोटे-छोटे भागों में बांटा जाए तो संपूर्ण कार्य की गुणवत्ता किसी भी रूप में प्रभावित ना हो सके।


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG