Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की विधानसभा को दिया 14 करोड़ से अधिक का तोहफा
ख़बर शेयर करें

देहरादून में उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने डोईवाला विधानसभा को बड़ा तोहफा दिया है…सतपाल महाराज ने बुल्लावाला गांव तक लगभग 6 किलोमीटर लंबी भूमिगत नहर और सड़क का शिलान्यास किया..14 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली यह भूमिगत नहर का काम तय समय में सरकार पूरा करेगी…शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुए सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि नहर के भूमिगत हो जाने से जहां एक ओर किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा..वहीं दूसरी ओर उन्हें आवागमन के लिए सड़क भी उपलब्ध हो पाएगी.सतपाल महाराज ने कहा कि उन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि नहर में पॉलिथीन और कबाड़ भारी मात्रा में बहकर आता है जिससे जगह-जगह पर नहर चौक होने का खतरा बना रहता है..इसलिए इस समस्या का समाधान भी होना चाहिए…महाराज ने कहा कि इस समस्या का भी समाधान करते हुए नहर के साथ साथ एक चेंबर भी बनाया जाएगा..जिसमें नहर में आने वाला सारा कबाड़ इकट्ठा होगा और पानी अपने स्थान से बहने लगेगा…सिंचाई मंत्री ने कहा कि वह यहां स्थित प्रमुख स्थल चांद पत्थर को पर्यटन सर्किट में जोड़कर इस स्थान को एक पहचान दिलाएंगे…सतपाल महाराज के साथ इस कार्यक्रम में पूर्व मख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG