उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों को कैरावेन लग्जरी बस सेवा का तोहफा दिया है..सतपाल महाराज ने ऋषिकेश से इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.आपको बता दें कि इस लग्जरी बस में फाइव स्टार होटल की तरह की सुविधाएं मौजूद हैं.बस के अंदर घुसते ही आपको महसूस होगा कि आप किसी पांच सितारा होटल में आ गए हैं.
इस लग्जरी बस में एक परिवार बहुत आसानी से सफर कर सकता है.आप अगर देवभूमि उत्तराखंड की वादियां घूमना चाहते हैं और तिलवाड़ा, कालेश्वर, चीला, कण्वाश्रम और लैंसडाउऩ का सफर लग्जरी तरीके से करना चाहते हैं तो आपके के लिए GMVN की ये हाईटेक बस काफी मुफीद साबित हो सकती है.
इस हाईटेक बस सेवा में एक दिन में 150 किलोमीटर तक का सफर करने पर आपको करीब 14 हजार रुपए चुकाने होंगे.दो रात और तीन दिन में 150 किलोमीटर तक के सफर के लिए 42 हजार का खर्च आएगा.