Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने शहीद सैनिकों की याद में लगाया चंदन का वृक्ष,हरेला पर्व का किया शुभारंभ
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्यटन, लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को देहरादून में उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल पर शहीद सैनिकों के सम्मान में चंदन का पौधा लगाकर हरेला पर्व का शुभारंभ किया.सतपाल महाराज चीड़ बाग राजभवन के समीप स्थित उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल पर पहुंचे और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हरेला पर्व का शुभारंभ किया..आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और उनके प्रयास से इस शौर्य स्थल का निर्माण हुआ और तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर ने इसका भूमि पूजन किया था..

सतपाल महाराज ने कहा कि यह हमारा पांचवा तीर्थ है और पूरे उत्तराखंड के लिए एक गौरव का स्थान है.सतपाल महाराज ने शहीद सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि शहीद वीरों की स्मृति चंदन के समान समाज को प्रेरित और सुगंधित करती रहे..यही इस वृक्षारोपण की भावना है..

इस मौके पर सतपाल महाराज के साथ पूर्व सांसद एवं शौर्य स्थल अध्यक्ष तरुण विजय भी मौजूद रहे.सतपाल महाराज ने शौर्य स्थल पर लाइट की व्यवस्था करने का आश्वासन पूर्व सांसद तरुण विजय को दिया है.इस मौके पर एयर मार्शल बी डी जयाल, तनु जैन मुख्य कार्यकारी देहरादून कैंटोन्मेंट बोर्ड, छावनी परिषद के अनेक पार्षद और पूर्व सैनिकों सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के शंकर रावत और अनिल आदि उपस्थित रहे.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG