Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग में खाली 2046 पदों को जल्द भरने के दिए निर्देश
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को सिंचाई विभाग में समूह ‘क’, ‘ख’ और ‘ग’ के अंतर्गत सीधी भर्ती एवं पदोन्नति के स्वीकृत रिक्त 2 हजार 46 पदों को शीघ्र भरने के भरने के निर्देश दिए हैं..सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए शीघ्र ही विभागीय रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए..ताकि कोरोनाकाल में बेरोजगार युवाओं को राहत मिल सके.
सतपाल महाराज ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि राज्य के जिले चंपावत में निर्माणाधीन कोलीढेक झील, जनपद पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन थरकोट झील और दूसरी निर्माणाधीन झीलों के कार्य अक्टूबर 2021 तक हर हालत में पूरे किए जाएं..सतपाल महाराज ने बजट खर्च नहीं करने वाले अफसरों क साफ-साफ बता दिया है कि समय से कार्य पूरे नहीं होते और बजट खर्च नहीं होता तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध एडवर्स एंट्री की जाएगी..
सिंचाई मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान जनपद हरिद्वार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के समय संबंधित अभियंता द्वारा उन्हें भ्रामक एवं गलत सूचनाएं दिए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं…सतपाल महाराज की बैठक में सिंचाई सचिव एस ए मरूगेशन, प्रमुख अभियंता सिंचाई मुकेश मोहन सहित सिंचाई विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG