Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपुली में सुयश महाराज और मोहिना कुमारी ने शहीद द्वार का लोकार्पण किया
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सतपुली में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत और उनकी पत्नी मोहिना सिंह ने शहीद द्वार का लोकार्पण किया. यह शहीद द्वार जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए अपने प्राण न्यौवाछवर करने वाले दलवीर सिंह राणा की याद में उनके परिजनों ने बनाया है. पाबौ विकासखंड के ग्राम झंगरबौ में हुए इस कार्यक्रम में सुयश रावत ने शहीद दलबीर सिंह राणा को श्रद्धांजलि दी और कहा कि शहीदों का बलिदान अमर होता है.

सुयश रावत ने कहा कि शहीदों की चिर स्मृति को हमेशा संजोए रखने के लिए इस तरह के प्रयास किए जाने चाहिए. जिससे आने वाली पीढ़ी अपने वीर सपूतों के इस सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखें.

वहीं आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में सुयश रावत की पत्नी मोहिना कुमारी सिंह के साथ फोटो खिंचवाने के लिए महिलाओं में जबरदस्त उत्साह दिखा.मोहिना ने भी किसी को निराश नहीं किया और सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाई.सुयश और मोहिना ने कारगिल शहीदों पर बनी फोटो का स्मृति चिन्ह शहीद की पत्नी को भेंट किया.

इस समारोह में शहीद दलवीर सिंह राणा की पत्नी बिंदी देवी, पर्यटन मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी राय सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा देवी पाबों के ज्येष्ठ उप प्रमुख मुकेश कंडारी और झंगरबौ की ग्राम प्रधान रूबी देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रहीं.

Tags: , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG