Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: उत्तराखंड का सबसे बड़ा गुरुघंटाल बाबा प्रियव्रत अनिमेश गिरफ्तार,मुख्यमंत्री से करा चुका था पुस्तक का विमोचन
ख़बर शेयर करें

तीर्थनगरी ऋषिकेश में अध्यात्म के नाम पर ठगी करने वाले एक हाईप्रोफाइल बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाबा का नाम प्रियव्रत अनिमेश है.ठगी में माहिर गुरुघंटाल अनिमेश बाबा के कई रसूखदारों लोगों साथ संबंध बताये जा रहे हैं.गुरुघंटाल अनिमेश बाबा के केंद्र से लेकर राज्य के कई नेताओं से संबंध बताए जा रहे हैं । अनिमेश बाबा के खिलाफ अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग के कई मामले दर्ज हैं.

इन दिनों बाबा ने अपना ठिकाना ऋषिकेश में बनाया हुआ था.दरअसल अनिमेश बाबा ने गढ़वाल ज्वेलर्स के मालिक हितेंद्र पंवार की पत्नी से धोखाधड़ी की तब उसका असली रूप लोगों के सामने आया.बाबा ने हितेंद्र पंवार की पत्नी को सम्मोहित कर करीब 9 लाख की ज्वैलरी ठग ली.पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए

.बाबा का आपराधिक रिकॉर्ड पुराना है. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक बाबा के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों में कई अवैध ठिकाने हैं. इतना ही नहीं सोने के आभूषणों से लदे रहने वाले बाबा अनिमेश के खिलाफ हरियाणा में कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं..

राजनेताओं के साथ अच्छे संबंध होने की वजह से ही वो अबतक जांच एजेंसियों की निगाह से बचा रहा.शायद यही कारण है कि बाबा जहां भी जाता, उसका वहां जोरदार स्वागत किया जाता है..ठग बाबा प्रियव्रत ने अपना पूरा मायाजाल देश के कई हिस्सों में फैला रखा था.अब पुलिस के शिकंजे में आने के बाद बाबा की काली करतूतों का खुलासा हो सकेगा.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG